रामगढ़. कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया. मौके पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने कहा कि विश्व अस्थमा दिवस हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को अस्थमा बीमारी के बारे में बताया. इस बीमारी से बचाव के लिए सुझाव भी दिया. कहा कि अस्थमा एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है. इससे वायु मार्ग प्रभावित होता है. हमें खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिका व गैर शिक्षक कर्मचारियों का मुख्य योगदान रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें