रामगढ़. जिला समाज कल्याण विभाग रामगढ़ द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा ने योजनाओं व विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला सुपरवाइजर्स को 28 दिसंबर तक शत प्रतिशत गर्भवती व धात्री माताओं का डाटा पोषण ट्रैकर ऐप में अंकित करने व समय पर सभी को पोषाहार उपलब्ध कराने काे कहा. आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों का आकलन करते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने टाइड एवं अनटाइड के तहत ली गयी योजनाओं व उनके तहत पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 46 व आंगनबाड़ी सेविकाओं के चार पदों पर रिक्तियां भरे जाने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने व नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली आम सभा का प्रचार -प्रसार करने काे कहा. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर उपायुक्त ने सभी को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करने एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें