सोलर पंप के नाम पर किसानों से ठगी का प्रयास, कृषि पदाधिकारी ने किसानों को किया सर्तक

डाड़ी प्रखंड में सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी का खेल शुरू हो गया है. साइबर ठगों ने सोमवार को कई किसानों से ठगी का प्रयास किया है.

By VIKASH NATH | May 26, 2025 11:13 PM
an image

गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी का खेल शुरू हो गया है. साइबर ठगों ने सोमवार को कई किसानों से ठगी का प्रयास किया है. किसानों से कॉल करके ऑनलाइन पैसे की मांग की गयी. कई किसानों ने इसकी शिकायत प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार से की है. डाड़ी प्रखंड में केंद्र सरकार की कुसुम योजना सब्सिडी पर तथा हजारीबाग जिला से डीएमएफटी फंड से नि:शुल्क सोलर पंप किसानों को दिया जा रहा है. प्रखंड के 57 किसानों की सूची जिला को सौंपी गयी है. डाड़ी प्रखंड के किसान श्यामदेव महतो, चरकू रविदास, संजय महतो, संजय पटेल, लटिल महतो सहित कई किसानों के मोबाइल पर साइबर ठगों ने फोन किया. साइबर ठगों ने कृषि विभाग के पदाधिकारी, डीआरडीए व जरेडा के निदेशक बता कर फोन किया और सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से पांच-पांच हजार ऑनलाइन पैसे की मांग की, लेकिन कोई किसान उनके झांसे में नहीं आये. जिस नंबर से साइबर ठगों ने फोन किया है, उसका 7319546174, 8144618816, 9631267812 सहित अन्य नंबर है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने किसानों से अपील की है कि उक्त नंबरों से कॉल आने पर पूरी तरह से सावधान रहे. उन्होंने यह भी अपील की है कि किसी फ्रॉड कॉल आने पर आधार व पासबुक नंबर नहीं दे. साथ ही कोई लिंक क्लिक नहीं करे और ओटीपी भी नहीं दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version