विद्यालय भवन का समय से नहीं हुआ निर्माण, दूसरे विद्यालय में बच्चों को किया शिफ्ट

विद्यालय भवन का समय से नहीं हुआ निर्माण, दूसरे विद्यालय में बच्चों को किया शिफ्ट

By SAROJ TIWARY | July 17, 2025 11:06 PM
an image

अक्तूबर 2024 तक पूरा करना था भवन का निर्माण. दूसरे तल्ले की ढलाई नही, प्रथम तल्ले के कमरों में अब तक नहीं लगे हैं दरवाजे व खिड़की बरकाकाना. राजकीय मध्य विद्यालय बरकाकाना के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन विद्यालय भवन के अधूरे रहने के कारण बाधित हो रहा है. विभागीय आदेश के बाद विद्यालय के नामांकित 265 छात्र-छात्राओं को विद्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय घुटूवा में शिफ्ट किया गया है. मवि नयानगर विद्यालय में रोजाना लगभग 200 बच्चे पठन-पाठन के लिए आते हैं. शिफ्ट किये गये विद्यालय में पांच कमरे हैं और लगभग 50 बच्चे नामांकित हैं. पांच कमरों में राजकीय मध्य विद्यालय को तीन कमरे मिले हैं. इसमें एक कमरे में कक्षा एक से तीन, दूसरे कमरे में कक्षा चार-पांच, तथा तीसरे कमरे में कक्षा छह-आठ तक के बच्चों की पढ़ायी करायी जा रही है. विद्यालय की छत पर बने एक कमरे में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. छत पर रेलिंग व दीवार नहीं होने से सुरक्षा पर भी सवाल उठता है. विद्यालय के बेंच व डेस्क भी टूटे हैं. बिना संसाधन के ही विद्यालय को शिफ्ट करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. क्या कहते हैं प्राचार्य : विद्यालय के प्राचार्य चंद्रमोहन महतो ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा के लिए डीएससी के निर्देश पर विद्यालय को शिफ्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. संवेदक को प्रथम तल्ले के कमरों में जल्द से जल्द खिड़की-दरवाजे लगाने तथा पूरा भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही बच्चे अपने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version