विज्ञान प्रदर्शनी व आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी व आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:04 PM
an image

गोला. गोला प्रखंड के बरलंगा स्थित डीएबी (दिल्ली बेस एकेडमी) में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया है. आधुनिक युग में विज्ञान का विशेष महत्व है. बच्चों में विज्ञान के प्रति सकारात्मक सोच से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. निदेशक सुरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि स्कूल का हमेशा से कोशिश रहा है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाये. इस दौरान विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किया. इसमें सौर मंडल बनाने पर प्रथम इशिका, हाइड्रोलिक पुल बनाने पर द्वितीय रोहित कुमार गुप्ता एवं माइक्रोस्कॉप बनाने पर हरी प्रजापति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सुभाष ग्रुप, सचिन राज, अलीशा, अनुष्का प्रिया, अंजली कुमारी, डोली कुमारी, आयुष गुप्ता, हलदर ग्रुप को सम्मानित किया गया. मौके पर रथू प्रसाद साहू, तिलकधारी महतो, संजीव महतो, दीपू देवी, राखी कुमारी, संजीव महतो, रूपम कुमार, आशीष सिंह, शीला कुमारी, लीना कुमारी, केतकी महतो, माया कुमारी, शांति कुमारी, उमा कुमारी, ममता कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version