रामगढ़. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक ममता देवी, मांडू विधायक निर्मल महतो, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो का स्वागत किया गया. उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है. इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जायेगा. विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना है. विधायक ममता देवी ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य और पशु में भेद करती है. समाज को शिक्षित करने के लिए बच्चों को शिक्षित करना नैतिक दायित्व है. उपायुक्त व विधायकों ने जागरूकता रथ रवाना किया. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान शुरू हो गया है. नलिनी रंजन ने पूरे अभियान के विषय में बताया. मंच संचालन शिक्षक सुमित्रा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन एडीपीओ ने किया. मौके पर सभी प्रखंडों के बीडीओ, जिला पंचायती राज अधिकारी निशा कुमारी सिंह, उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला विधि अधिकारी अरुण खलखो उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें