बरका-सयाल में धूमधाम से मना रंगों का पर्व होली

बरका-सयाल में धूमधाम से मना रंगों का पर्व होली

By SAROJ TIWARY | March 16, 2025 9:59 PM
an image

उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया. उरीमारी चेकपोस्ट के समीप गुरुवार की रात होलिका दहन हुआ. पाहन दुधेश्वर राम ने पूजा करायी. लोगों को होली के संदेश से अवगत कराया. ग्रामीणों व स्थानीय व्यवसायियों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. पूरे इलाके में शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन होली की धूम रही. लोगों ने जमकर होली खेली की. एक-दूसरे के घर जाकर विभिन्न पकवानों का आनंद उठाया. युवाओं ने चौक-चौराहे पर डीजे लगाकर नाच-गान के बीच होली मनाया. भुरकुंडा थाना व उरीमारी थाना की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. शनिवार देर शाम को सयाल व उरीमारी में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विजेता को अतिथियों ने नकद पुरस्कार दिया. उरीमारी चेकपोस्ट के समीप महिलाओं ने भी होली मिलन का आयोजन किया. महिलाओं ने नाच-गान के बीच होली मनायी. शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय में होली मिलन का आयोजन हुआ. महाप्रबंधक अजय सिंह ने सभी लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर एसओपी अजय कुमार, एसओ इएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओसी एस बसाख, एरिया इंचार्ज एनके सिंह, सयाल पीओ एसएस सिंह, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, मैनेजर पीके सेन गुप्ता ने होली मिलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यूनियन कार्यालय आरसीएमयू में क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने सभी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर पोटंगा मुखिया चरका करमाली, उरीमारी के उप मुखिया सतीश कुमार, विसमो सचिव महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, कानू मरांडी, विश्वनाथ मांझी, कंचन मांझी, विनोद सोरेन, राजकुमार सिंह, अशोक ठाकुर, राजू ठाकुर, शंभु ठाकुर, जगदीश मेहता, बालेश्वर साव, डॉ सुनील कुमार, अरविंद साव, महेंद्र प्रजापति, राजू पासवान, भोला साव, रंजीत करमाली, बिहारी गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, गब्बर साव, दीपक मेहता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version