उरीमारी. सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 81 लाख टन कोयले का उत्पादन करते हुए इतिहास रच दिया है. बरका-सयाल ने अपने पिछले वर्ष के 61.38 लाख टन कोयला उत्पादन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. अकेले मार्च महीने में 14 लाख टन कोयले का उत्पादन हुआ, यह भी इस क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड है. इस वर्ष कोयला उत्पादन में 32 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए बरका-सयाल क्षेत्र पहली बार मुनाफे में गया है. इससे पहले हर वर्ष नुकसान हो रहा था. रविवार को जीएम ऑफिस में जीएम अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. जीएम ने बताया कि मार्च महीने में 19 तारीख को 10 रैक कोयला पावर प्लांटों को भेजा गया. पूरे वित्तीय वर्ष में 1721 रैक कोयले का डिस्पैच हुआ. जबकि पिछले वर्ष 1201 रैक कोयला डिस्पैच हुआ था. रैक डिस्पैच में भी इस वर्ष 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बताया गया कि बरका-सयाल से 171.85 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर निकाला गया. जबकि पिछले साल 113.5 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकाला गया था. यानी ओबीआर में भी 51 प्रतिशत का ग्रोथ रहा. जीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बरका-सयाल को 90 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें