चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 2021-25 बैच के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ शराबनी रॉय एवं उप प्राचार्य नजमुल इस्लाम उपस्थित थे. इस दौरान कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 400 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इस अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र – छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षकों ने भी गीत प्रस्तुत कर विदाई समारोह को यादगार बनाया. फाइनल इयर के विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया. प्राचार्या ने कहा कि आज जब आप अपने हाथ में डिग्री और आंखों में सपने लेकर बाहर निकलेंगे, तो याद रखें कि सच्ची सफलता सिर्फ इस बात में नहीं है कि आप क्या हासिल करते हैं. बल्कि इस बात में है कि आप अपने रास्ते में दूसरों को कैसे आगे बढ़ाते हैं. उप प्राचार्य ने कहा कि जैसे ही आप इस संस्थान की दीवारों से बाहर निकलेंगे, अपने साथ सिर्फ पाठ्य पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान ही नहीं, बल्कि दृढ़ता, विनम्रता और आजीवन सीखने के मूल्य भी लेकर जायेंगे. मौके पर डॉ आशीष नारायण, सुगन अभिषेक मुंडू, नीलेश कुमार, अरुणाभा दत्ता, डॉ बागेश बिहारी, असीम कुमार महतो, चंदन राज, रूपम कुमार पाल, अभिनव विश्वास, मीडिया समन्वयक पल्लब दास, आकाश कुमार, श्रीओशी भट्टाचार्य, संबित दास, कोमल कुमारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें