Best Tourist Places: बारिश से निखरा पतरातू की खूबसूरत वादियों का सौंदर्य, उमड़े सैलानी, विदेशी मेहमान भी हुए कायल
Best Tourist Places: पतरातू की खूबसूरत वादियां हर किसी का मन मोह लेती हैं. बारिश से रामगढ़ की पतरातू घाटी का सौंदर्य निखर गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. पतरातू डैम, पलानी झरना और लेक रिजॉर्ट जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खूबसूरत नजारों का आनंद लेने विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे हैं.
By Guru Swarup Mishra | June 20, 2025 5:05 PM
Best Tourist Places: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-भीषण गर्मी के बाद पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से पतरातू घाटी का सौंदर्य निखर गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. मौसम सुहाना होते ही रामगढ़ के पतरातू डैम, पलानी झरना और लेक रिजॉर्ट जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. स्थानीय पर्यटकों के साथ-साथ अब विदेशी सैलानी भी प्रकृति की खूबसूरती देखने पहुंच रहे हैं.
विदेशी सैलानियों ने की पतरातू की वादियों की सराहना
स्पेन से आए विदेशी पर्यटक दंपती ने शुक्रवार को पलानी झरने के पास पहुंचकर प्राकृतिक नजारे का आनंद लिया. उनके साथ कुछ स्थानीय बच्चे भी नजर आए, जिनके साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं. विदेशी मेहमानों ने पतरातू की वादियों और यहां के शांत माहौल की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण के दौरान पतरातू घाटी का नाम सुन रखा था और यहां आकर उनका अनुभव बेहद सुखद रहा.
पतरातू डैम में इस समय लबालब पानी भरा हुआ है. पलानी झरने का प्रवाह भी तेज हो गया है. ये पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. हरे-भरे पेड़-पौधे, पहाड़, कलकल बहते झरने और ठंडी हवाओं के बीच लोग प्रकृति की गोद में खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .