पिता के दशकर्म से लौट रही बेटी की दुर्घटना में मौत, दो घायल

पिता के दशकर्म से लौट रही बेटी की दुर्घटना में मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़ कोठार पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान दिगवार गांव निवासी दुलिया देवी (50 वर्ष, पति योगेंद्र महतो) के रूप में हुई है. घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस शव को सदर अस्पताल, रामगढ़ ले गयी. घटना से नाराज लोगों ने मुआवजा देने व चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार गांव निवासी दुलिया देवी अपने पिता के दशकर्म में शामिल होने के लिए पेटरवार, जैनामोड़ गयी थी. वह दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक (जेएच 09एयू-5941) से अपने दामाद मनोज महतो व भतीजा मुकेश महतो के साथ दिगवार घर लौट रही थी. इसी बीच, कोठार पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रक (जेएच02एएफ-0252) ने बाइक को चपेट में लेकर दुलिया देवी को कुचला दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसमें बाइक सवार दोनों लोग बच गये. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया. लोगों ने ट्रक चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस चालक को पकड़ कर थाने ले गयी. पुलिस ने मृतक के परिजन को आर्थिक मदद दी. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने 10 मिनट में ही लोगों को समझा कर जाम हटा दिया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version