रामगढ़. झारखंड मुख्यालय और बिहार सब एरिया के तत्वावधान में शनिवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट में झारखंड पुलिस के साथ सिनर्जी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इसमें सेना व झारखंड पुलिस के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. सेना का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल विकास भारद्वाज व झारखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने किया. इस दौरान दोनों बलों के बीच ऑपरेशनल सहयोग व संयुक्त प्रशिक्षण की पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया. कॉन्क्लेव में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती प्रकृति के लिए एक सहयोगी और अनुकूल दृष्टिकोण की आवश्यकता है. इसमें नियमित बातचीत, संयुक्त प्रशिक्षण व ज्ञान साझा करने के माध्यम से संस्थागत तालमेल को मजबूत करने पर जोर दिया गया. झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने इस तरह के आयोजनों के लिए भारतीय सेना की पहल की सराहना की. उन्होंने किसी भी राज्य पुलिस अधिकारी द्वारा सैनिकों के साथ की गयी मारपीट पर गहरा अफसोस बताया. कहा कि राज्य पुलिस ऐसे गलत काम करने वाले अधिकारियों से तुरंत और उचित तरीके से निपटती है. छावनी और सैन्य स्टेशनों में कानून और व्यवस्था, यातायात प्रबंधन से संबंधित पहलुओं पर सेना और राज्य पुलिस के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं का पता लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें