घुटूवा बस्ती रेलवे लाइन के पास बरकठी टांड़ में बनना है प्लांट रामगढ़. घुटूवा बस्ती रेलवे लाइन के पास बरकठी टांड़ में गुरुवार को ग्रामीणों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए की जा रही भूमि मापी का विरोध किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना सूचना के ही भूमि की मापी की जा रही है. उक्त स्थल के पास ग्रामीणों की भूमि है. मिली जानकारी के अनुसार, घुटूवा बस्ती की रेलवे लाइन के समीप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए पतरातू अंचल कार्यालय की टीम भूमि मापी के लिए घुटूवा बस्ती पहुंची थी. अंचल की टीम ने भूमि मापी की प्रक्रिया शुरू की. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मापी स्थल पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया. मौके पर पूर्व मुखिया रमण बेदिया, पंचदेव करमाली, मेहीलाल करमाली, श्याम विश्वकर्मा ने कहा कि घुटूवा के लोग विकास विरोधी नहीं है, लेकिन प्रशासन को भूमि मापी की जानकारी ग्रामीणों को भी देनी चाहिए थी. ग्रामीणों ने कहा कि मापी वाले स्थान पर उनलोगों की भी भूमि है. विरोध के बाद ग्रामीणों ने पतरातू सीओ मनोज चौरसिया से बात की. सीओ ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कहा कि ग्रामीणों की भावना पर ध्यान दिया जायेगा. सीओ ने सभी ग्रामीणों से भूमि संबंधित दस्तावेज दो दिन में सीओ कार्यालय में जमा करने को कहा. कागजात की जांच के बाद ही भूमि मापी का कार्य किया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, जुड़को के एपीएम विकास कुमार, अमीन बालेश्वर महतो, नंदलाल ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें