Jharkhand News: नशे के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर तस्कर को किया गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने एक ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक समेत मादक पदार्थ जब्त किया है.

By Kunal Kishore | August 21, 2024 7:34 PM
feature

Jharkhand News : रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के राजा बंग्ला के पास मादक पदार्थ बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक युवक ब्लू रंग की अपाचे बाइक से राजा बंग्ला के पास मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है. रामगढ़ एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने राजा बंगला के पास एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान रितेश कुमार उर्फ बॉबी पिता-रामलखन मेहता उर्फ मुन्ना पता-आर्दश नगर बस स्टैंड के रूप में हुई है. पुलिस ने NDPS Act के नियमानुसार कार्रवाई की है.

पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद ?

पुलिस ने आरोपी के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इस दौरान आरोपी के पास से वजन करने वाली मशीन, एक मोबाइल और नीले रंग की अपाचे बाइक को जब्त कर लिया है.

छापामारी दल में ये सभी पुलिस कर्मी थे शामिल

  1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ श्री परमेश्वर प्रसाद ।
  2. प्रभारी थाना प्रभारी पु०अ०नि० सौरभ कुमार ठाकुरा
  3. पु०अ०नि० बीरबल हेम्ब्रम
  4. पु०अ०नि० सुमन्त कुमार राय
  5. पु०अ०नि० ओमकार पाल
  6. पु०अ०नि० राजेश मुण्डा
  7. स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह
  8. सैप हवलदार विवेक तिवारी
  9. सैप आरक्षी 1391 सोमा उराँव
  10. गृहरक्षक महेश मुण्डा

Also Read : जमशेदपुर से लापता विमान को अब खोजेगी इंडियन नेवी, NDRF को नहीं मिली सफलता

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version