सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है केंद्र सरकार : मनसुख मांडविया

सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है केंद्र सरकार : मनसुख मांडविया

By SAROJ TIWARY | April 18, 2025 10:50 PM
an image

रजरप्पा. केंद्रीय श्रम, युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. मंदिर की परिक्रमा के बाद नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. मंत्रियों ने मां छिन्नमस्तिके देवी से देशवासियों के लिए सुखद और समृद्ध जीवन की कामना की. पूजा के बाद मंत्री श्री मांडविया ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में बेहतर कार्य कर रही है. इससे सभी वर्गों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बल पर निर्माण व खदानों का काम चल रहा है. इसलिए इनके हित के लिए सरकार कई कार्य कर रही है. इसमें प्रत्येक वर्ष श्रमिक वर्ग सहित 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है. उधर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने कहा कि आज भारत विश्व के शक्तिशाली देशों में उभर रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भर के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में सक्षम हो रहा है. मौके पर रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version