संकल्प से सिद्धि की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा चुका है भारत : प्रदेश उपाध्यक्ष

संकल्प से सिद्धि की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा चुका है भारत : प्रदेश उपाध्यक्ष

By SAROJ TIWARY | June 8, 2025 10:54 PM
an image

रामगढ़. भाजपा रामगढ़ जिला इकाई की ओर से रविवार को लायंस क्लब के सभागार में कार्यशाला हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माला पहना कर किया गया. जिला कमेटी ने अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत संकल्प से सिद्धि की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा चुका है. 11 वर्षों में देश ने आर्थिक, सामाजिक व वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कार्यकर्ता, मंडल टोली, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक व बूथ अध्यक्षों से घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की बात कही. कार्यशाला में रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी व धन्यवाद ज्ञापन रंजन फौजी ने किया. मौके पर बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, महेंद्र प्रजापति, विजय जायसवाल, दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, अशोक कुमार सोनी, राजीव पामदत्त, संतोष कुमार शर्मा मौजूद थे. विकसित भारत संकल्प सभा के लिए मुख्य वक्ताओं की हुई घोषणा : कार्यशाला में जिला के विभिन्न मंडलों में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प सभा के लिए मुख्य वक्ताओं व पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. इसमें रामगढ़ कैंट में अविनेश कुमार व प्रवीण मेहता, रामगढ़ ग्रामीण में चंद्रशेखर चौधरी व विजय जायसवाल, रामगढ़ नगर परिषद में रंजीत कुमार सिन्हा व राजीव पामदत्त, गोला में डॉ संजय कुमार सिंह व दिनेश प्रसाद, बरलंगा में आनंद बेदिया व रवि रंजन सिंह फौजी, चितरपुर में रणंजय कुमार कुंटू बाबू व स्नेहलता चौधरी, दुलमी में खुशीलाल महतो व मनोज महतो, पतरातू में रंजीत पांडेय व योगेश कुमार दांगी, भदानीनगर में बलराम महतो व संजीव कुमार बाबला, भुरकुंडा में राजू चतुर्वेदी व रमेश वर्मा, मांडू में उमेश प्रसाद व महेंद्र प्रजापति, आरा में राजेंद्र कुशवाहा व किरण देवी, घाटो में अमरेंद्र कुमार गुप्ता व प्रो खिरोधर साहू को बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version