प्रतिनिधि, रामगढ़ भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में शुक्रवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गयी. यात्रा रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से होकर बिजुलिया, फुटबॉल ग्राउंड, सुभाष चौक होते हुए जैन मंदिर तक गयी. भाजपा झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ में निकाली गयी तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति, वीरता व सम्मान का जीवंत उत्सव है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य शक्ति को दुनिया ने देखा है. हमारी सेना ने ध्वज, निशान, जन व भारत भूमि की रक्षा के लिए शौर्य और वीरता का अद्भुत परिचय दिया है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा है कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक पाक प्रायोजित आतंकवाद और उग्रवाद जारी रहेगा. संयोजक राजू चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित है. बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायु सेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को उनकी वीरता के लिए सलाम किया. कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के माध्यम से हम सबने सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया है. तिरंगा यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार कुंटू बाबू, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय प्रसाद सिंह, विनोद राम, दिलीप कुमार दांगी, राजीव जायसवाल, प्रिया करमाली, कुमेल उरांव, रंजन कुमार सिंह, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, महेंद्र प्रजापति, दिनेश प्रसाद, विजय जायसवाल, दिलीप सिंह, संजीव कुमार बबला, संजय प्रभाकर, सरदार अनमोल सिंह, राजीव पामदत्त, भीम सेन चौहान, प्रवीण कुमार सोनू, उमेश प्रसाद, आनंद बेदिया, जगेश्वर प्रजापति, नमेंद्र चंचल, सहदेव ठाकुर, कमल बगड़िया, माणिक चंद जैन, विनोद जैन, नूतन ठाकुर, डोमन साव, पूनम सिंह, रमेश वर्मा, शीतल सिंह, धनंजय कुमार पुटूस, सूर्यवंश श्रीवास्तव, तोकेश सिंह, सुरजीत सिंह, मणिशंकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, योगेश महतो, योगेश कुमार दांगी, पंकज कुमार गुप्ता, संजय लाला, मनोज सिंह, सूर्यवंश श्रीवास्तव संजय साह, तोकेश सिंह शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें