..हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसी युवती दो माह से इलाजरत

पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बारीडीह निवासी मनिता कुमारी हाइटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गयी थी. जिसका दो माह से इलाज चल रहा है.

By VIKASH NATH | May 19, 2025 10:15 PM
feature

बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बारीडीह निवासी मनिता कुमारी हाइटेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गयी थी. जिसका दो माह से इलाज चल रहा है. वर्तमान में वह रिम्स में इलाजरत है. पूरे मामले को लेकर घायल युवती के पिता कुलेश्वर बेदिया द्वारा बरकाकाना ओपी में लिखित शिकायत की है. देर से शिकायत करने की वजह बच्ची के इलाज कराने में व्यस्त रहना बताया है. श्री बेदिया ने बताया कि इसी वर्ष 27 मार्च को उनके घर कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे. रिश्तेदारों की आने की सूचना देने के लिये उनकी बेटी मनिता कुमारी खेत में काम कर रही अपनी मां के पास जा रही थी. उसी क्रम में खेत के पास हाईटेंशन तार के नीचे झुके तथा झाड़ियों में गिरे रहने के कारण उसकी चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास कर युवती को तार से हटाया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिये रांची के निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आर्थिक समस्या होने पर युवती को रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां युवती इलाजरत है. श्री बेदिया ने इस घटना को बिजली विभाग की लपारवाही बताते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version