रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने मंगलवार को कोयला के अवैध खनन क्षेत्र में छापामारी की. इसमें 150 टन कोयला जब्त किया गया. छापामारी के बाद क्षेत्र के कोयला तस्करों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें रजरप्पा के पत्थलगढ़वा गांव के समीप अवैध खनन स्थल पर भारी मात्रा में कोयला रखा हुआ पाया गया. यहां से लगभग 150 टन कोयले को जब्त कर लाया गया. छापामारी की कार्रवाई गोपनीय रूप से की गयी. इसके कारण किसी को भनक नहीं लगी. हालांकि, अवैध खनन में शामिल लोग एवं चोर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. छापामारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है. इसकी चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पूरी शक्ति के साथ अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अवैध खनन को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा. उन्होंने प्रशासन से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. छापामारी में पीएंडपी पीके रामदास, एसओ माइनिंग गौतम नाथ, एसओ सिविल विमल कुमार आजाद, एसओ इएंडएम राजेश कुमार, एसओ लैंड एंड रेवेन्यू विनोद कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा और सुरक्षा विभाग के लोग शामिल थे. उधर, सुरक्षा पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को गश्ती के दौरान अवैध खनन और कोयला डंप की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. उक्त कार्रवाई में स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग मिला.
संबंधित खबर
और खबरें