चितरपुर. चितरपुर के मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ संत पैट्रिक चर्च में बुधवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पादरी थॉमस बजरई, पेरिस प्रचारक एडविन हस्सा पूर्ति व मंडली प्रचारक लूकस पूर्ति शामिल हुए. इस दौरान क्रिसमस पर यहां विशेष प्रार्थना सभा हुई. ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह को सच्चा मसीहा बताया. पादरी श्री बजरई ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश देता है. समस्त मानव जाति के लिए यह एक विशेष पर्व है, जो परमपिता परमेश्वर की ओर से पूरे जगत के लिए भाईचारगी और एकता का पैगाम लेकर आता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने बिना भेदभाव के मानव जाति को प्यार किया. इस दिन परमपिता परमेश्वर ने मानव जाति के उद्धार के लिए अपने इकलौते बेटे को संसार में मानवीय रूप लेकर भेजा, ताकि मानव जाति को प्रेम, शांति, एकता, सेवा और भाईचारा का संदेश दें. प्रार्थना सभा के बाद यहां केक काट कर खुशियां मनायी गयी. साथ ही लोगों ने एक – दूसरे को केक खिलाकर पर्व की बधाई दी. क्रिसमस को लेकर यहां सजाया गया चरनी आकर्षण का केंद्र रहा. बताते चलें कि चितरपुर का संत पैट्रिक चर्च रामगढ़ जिला का सबसे पुराना चर्च है. इस चर्च का निर्माण अक्टूबर 1898 में किया गया था. जहां 126 वर्षों से प्रार्थना सभा होते आ रही है. मौके पर फुलमनी बोदरा, सतीश हांसदा, अमनदीप टोप्पो, राहुल राजेल, अनुपम किशोरिया, अभिषेक दास, मनीष हांसदा, अनुज किशोरिया, अभिषेक दास, अमन खलको, अंजना भंवरा, प्रभा किशोरिया, श्वेता किशोरिया, स्निग्धा शाव, उषा लड़का, अनिता दास, विश्वासी दास, अनूप तिर्की, निखिल टोप्पो, विकास दास, ग्रेस दास, नूतन दास, गिरेश रश्मि दास, विनीता राजेल, एस्थर रानी, स्मिता तिर्की, रानी किरण, एडविन किरण, मोनिका किरण, प्रेम पॉल सहित कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें