पांच माह से कमीशन नहीं मिलने से डीलरों में रोष, आंदोलन की रूप रेखा तैयार

पांच माह से कमीशन नहीं मिलने से डीलरों में रोष, आंदोलन की रूप रेखा तैयार

By SAROJ TIWARY | April 27, 2025 10:58 PM
an image

रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में रविवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा, उपाध्यक्ष मोहन, महासचिव संजय कुंडू शामिल थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सर्वर व नेटवर्क की समस्या और टू-जी मशीन से लाभार्थियों को अनाज वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है. पीडीएस डीलरों को ई-केवाइसी के नाम पर परेशान होना पड़ रहा है. विभाग द्वारा डीलरों से बिना कमीशन के ही काम लिया जा रहा है. इससे डीलरों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. बैठक में कहा गया कि 25 हजार जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को पिछले पांच माह से कमीशन के साथ सभी बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गयी. कार्यकारिणी बैठक में एसोसिएशन की ओर से आंदोलन की रणनीति तय की गयी. मौके पर एसोसिएशन के रामगढ़ जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, अरिस्ता नंद देवरिया, नंदू प्रसाद, रमेश सिंह, कामेश्वर दुबे, अखिलेश सिंह, राजकुमार सिंह, दिगंबर महतो, सुजीत महतो, दीपक ठाकुर, हरिहर सिंह मुंडा, जयंत पोद्दार, ज्ञानदेव, संगीता वर्मा, शारदा देवी, कृष्ण कालिंदी, बजरंग महथा, राजेश जैन, हरिनंदन सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version