रामगढ़ में अपराधियों का तांडव, हाइवा ट्रक को फूंका, फायरिंग से दहशत

Crime News Jharkhand: रामगढ़ जिले के सिरका परियोजना के पास अपराधियों ने कोयला लदे हाइवा ट्रक को जला दिया. 2 राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद से परियोजना में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर और खलासी में दहशत का माहौल है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 3 अपराधी बाइक से आये थे. इनमें से 2 ने इस घटना को अंजाम दिया और फिर आराम से तीनों वहां से भाग गये. पुलिस जांच में जुट गयी है.

By Mithilesh Jha | April 13, 2025 8:16 PM
an image

Table of Contents

Crime News Jharkhand| गिद्दी (रामगढ़), अजय कुमार : अज्ञात अपराधकर्मियों ने रामगढ़ में कोयला लदे हाइवा ट्रक को जला दिया. फायरिंग भी की. रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कांटाघर के पास हुई इस घटना से सिरका परियोजना के अधिकारियों, कर्मियों, कोयला ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टर, चालकों और उपचालकों में हड़कंप मच गया है. ट्रक को जलाने और 2 राउंड फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से भाग खड़े हुए. रामगढ़ पुलिस ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया और कई लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. ट्रांसपोर्टर ने सिरका कोलियरी प्रबंधन को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. सिरका कोलियरी प्रबंधन ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की है.

3 अज्ञात अपराधियों कोयला लदे हाइवा ट्रक में लगायी आग, फायरिंग की

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात 11:30 बजे के आसपास 3 अज्ञात अपराधी सिरका कांटाघर के नजदीक पहुंचे. अपराधियों ने सिरका से सौंदा साइडिंग कोयला ढुलाई के लिए खड़े ब्रेकडाउन हाइवा ट्रक जेएच24जे-6878 में आग लगा दी. इसके बाद अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की. गोली के निशान हाइवा पर भी हैं.

आगजनी और फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी

आगजनी और फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. परियोजना के वाटर टैंकर से तुरंत हाइवा ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया है. इस दौरान वहां पर सुरक्षाकर्मी, कर्मी और कई लोग जुट गये. कुछ देर परियोजना का कामकाज प्रभावित रहा. घटना की खबर पाकर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीसीटीवी कैमरे में 2 लोगों की तस्वीर कैद हुई है.

सिरका सुरक्षा प्रभारी ने रामगढ़ थाने में की लिखित शिकायत

सिरका परियोजना के सुरक्षा प्रभारी राजू राम ने रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत की है. लिखित पत्र में कहा गया है कि शनिवार रात 11:30 बजे सिरका परियोजना के सीएचपी कोयला स्टॉक तथा कांटाघर के नजदीक खड़े हाइवा ट्रक जेएच24जे-6878 में अपराधियों ने आग लगा दी. 2 राउंड फायरिंग की. वाटर टैंकर के मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि 3 अपराधी मोटरसाइकिल से सिरका कांटाघर के पास पहुंचे थे. 2 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रांसपोर्टर ने की सुरक्षा की मांग

ट्रांसपोर्टर मेसर्स डीएस कंपनी ने सिरका परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है. सिरका में घटित घटना का उल्लेख करते हुए प्रबंधन से सुरक्षा की मांग की है. ट्रांसपोर्टर का कहना है कि इस घटना से कोयला ढुलाई में लगे लोगों में दहशत है.

राहुल दुबे ने ली जिम्मेवारी, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

अपराधी राहुल दुबे ने सिरका परियोजना के कांटाघर के पास हुई ट्रक में आगजनी और फायरिंग की जिम्मेवारी ली है. राहुल दुबे का कहना है कि बिना मैनेज किये काम होगा, तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. उसने कहा- यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. राहुल दुबे ने सिरका आउटसोर्सिंग की राणा ट्रेडर्स कंपनी को भी चेतावनी दी है. कहा कि यही हाल उसका भी किया जायेगा.

अपराधियों पर होगी कार्रवाई – थाना प्रभारी

उधर, रामगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की छानबीन सभी बिंदुओं पर की जा रही है. इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

13 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

प्राइवेट स्कूलों को किया जा रहा बदनाम, बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें अधिकारी और कर्मचारी : पासवा

हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, भुईंहारी जमीन में हेराफेरी पर कही बड़ी बात

बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ, झारखंड में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

हटिया-टाटानगर समेत 3 ट्रेनें रद्द, चोपन-रांची और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस के रूट बदले

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version