बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन की दी जानकारी

बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन की दी जानकारी

By SAROJ TIWARY | June 25, 2025 10:11 PM
feature

चैनपुर. जनता प्लस टू उच्च विद्यालय, चैनपुर में बुधवार को नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें घाटोटांड़ वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार व नावाडीह पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद शामिल थे. ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बच्चों को साइबर सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बच्चों के अपने अधिकार, यौन अपराध के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बच्चों को किसी भी तरह की असहज स्थिति में बिना डर के माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को सूचित करने को कहा. ओपी प्रभारी ने साइबर अपराध से बचने के लिए सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, ऑनलाइन गेमिंग एवं इंटरनेट से सुरक्षित उपयोग के लिए भी टिप्स दिये. संजय प्रसाद ने बच्चों को नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को बताया. विद्यालय के प्राचार्य रामलाल रजक ने कहा कि बच्चों को नशा का दुष्प्रभाव और इंटरनेट के खतरों की सही जानकारी देनी चाहिए. इस अवसर पर रोशन कुजूर, लालेश्वर पटेल, मिथिलेश राम, खिरोधर राम, कमल महतो, सुभाष कुमार, उपेंद्र महतो, दामोदर महतो, रीना पासवान, अरविंद पांडेय, रणवीर माहात, रणधीर महतो, अनुप्रिया, प्रदीप राम, बिरेंद्र महतो, भीखम तिर्की, अनिता कुमारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version