रजरप्पा. दामोदर बचाओ आंदोलन ने रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में दामोदर महोत्सव सह गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री संजय प्रभाकर व विशिष्ट अतिथि दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक पंचम चौधरी थे. श्री प्रभाकर ने कहा कि कि इस वर्ष भी दामोदर महोत्सव मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य दामोदर नद को साफ व प्रदूषण मुक्त बनाना है. समाज में रहने वाले सभी लोगों को अपने स्तर से प्रयास करना होगा. विशिष्ट अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि दामोदर नद के पानी में पहले कोल व छाई डस्ट, होटलों का कूड़ा कचरा बहा दिया जाता था. इससे दामोदर नद प्रदूषित हो जाता था. दामोदर बचाओ आंदोलन अभियान चलाने के बाद दामोदर नद की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. पुजारी ने विधि विधान के साथ गंगा पूजन किया. गंगा आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर विजय ओझा, मनोज कुमार महतो, पीयूष तिवारी, नीरज कुमार पाठक, राजेश कुमार साहू, पोपेश कुमार पंडा, दिगंबर महतो, शंकर अग्रवाल, प्रदीप पोद्दार, अरुण महतो, गोपाल सिंह, भगीरथ महतो, दिलचंद महतो, जयकिशन साव, मनोहर साव, प्रदीप कुमार महतो, ज्ञानी महतो, अमूल कुमार उपाध्याय, मुकुल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें