नदी के आस – पास नहीं जाने की अपील. रजरप्पा. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है. लाखों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर-भैरवी नदी उफान पर है. नदी किनारे स्थित दर्जनों फूल, प्रसाद व मनिहारी दुकानों में पानी घुस गया है. हालांकि, जिला प्रशासन व रजरप्पा मंदिर न्यास समिति ने मंदिर पहुंचने वाले भक्तों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की है. उधर, आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग लगातार रजरप्पा मंदिर पहुंच कर इस दृश्य को देख रहे हैं. तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें