पर्यटन स्थलों के डेंजर जोन में जाते हैं पर्यटक, हो सकता है हादसा

पर्यटन स्थलों के डेंजर जोन में जाते हैं पर्यटक, हो सकता है हादसा

By SAROJ TIWARY | June 28, 2025 11:48 PM
an image

भुरकुंडा पतरातू प्रखंड क्षेत्र में कई दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट हैं. यहां सालों भर लोगों का आना-जाना लगे रहता है. इन जगहों पर कई खतरनाक प्वाइंट भी हैं. यहां थोड़ी सी चूक भी लोगों को महंगी पड़ सकती है. इन जगहों पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इन जगहों पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हैं, जबकि पूर्व में हादसे हो चुके हैं. इन जगहों पर पतरातू डैम व नलकारी नदी का इलाका शामिल है. यहां लोग स्नान करने व मछली मारने के लिए जमे रहते हैं. पिकनिक मनाने वाले लोग सुरक्षित स्थान के बदले ज्यादा रोमांच के लिए वैसे स्थान पर डेरा डालते हैं, जो असुरक्षित है. उनकी बाइक व चारपहिया भी यहीं खड़े रहते हैं. इन जगहों के लगभग सभी सेल्फी प्वाइंट असुरक्षित है. लोग पतरातू-पिठोरिया घाटी, पतरातू डैम, लेक रिसॉर्ट, हरिहरपुर नलकारी नदी, पलानी झरना के अलावा डैम के स्पिलवे के पास पहुंच कर फोटो खिंचवाते हैं. इस दौरान अति उत्साहित पर्यटक सुरक्षा को नजरअंदाज कर असुरक्षित ढंग से सेल्फी लेते रहते हैं. खतरनाक स्थलों को कहीं-कहीं तो चिह्नित कर दिया गया है, लेकिन अधिकतर जगहों पर चेतावनी से संबंधित कोई सूचना नहीं लगायी गयी है. पतरातू डैम के स्पिलवे के पास प्रशासन ने तार का बाड़ लगाया है, लेकिन लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं. खुली जगहों से होकर डेंजर जोन में प्रवेश करते हैं. यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है. यहां पानी में डूबकर कई मौत हो चुकी है. 2022 में कार सहित चार लोग बह गये थे : हरिहरपुर स्थित नलकारी नदी में जल प्रवाह अचानक व तेजी से होता है. 20 अगस्त 2022 को यहां बड़ा हादसा हुआ था. पिकनिक मना रहे चार लोग व उनकी कार अचानक आयी बाढ़ में बह गयी थी. इसमें सबकी मौत हो गयी थी. पलानी झरना में भी खाई की ओर जाने वाले जगह से बचने के लिए बांस का घेराव किया गया है, लेकिन यहां भी लोग डेंजर जोन में जाने से परहेज नहीं करते हैं. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. हरिहरपुर नलकारी में नहीं हुआ फेंसिंग कार्य : 2022 में हुए हादसे के बाद तत्कालीन डीसी व एसपी ने हरिहर नलकारी क्षेत्र का निरीक्षण किया था. यहां डेंजर जोन में फेंसिंग कराने की बात कही थी, लेकिन आज तक यहां फेंसिंग का काम शुरू नहीं हुआ है. पर्यटक मनमर्जी तरीके से यहां जमे रहते हैं. ऐसे में विशेषकर बरसात में मौसम में हादसा होने की संभावना बनी हुई है. पिकनिक स्पॉट के डेंजर जोन में होती है पेट्रोलिंग : बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि पिकनिक स्पॉट के डेंजर जोन में पुलिस हमेशा पेट्रोलिंग करती है. पर्यटकों को वहां से हटाया जाता है. उन्हें डेंजर जोन में नहीं जाने का निर्देश दिया जाता है. फेंसिंग के संबंध में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का पालन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version