केदला. स्थानीय केदला दो नंबर में मंगलवार को मासस नेता सह धनबाद के पूर्व सांसद एके राय की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मासस नेताओं ने एके राय की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने कहा कि एके राय जनता के लिए काफी आंदोलन किया था. लोग एके राय को आंदोलनकारी नेता के नाम से जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें