Jharkhand Rain : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पतरातू डैम में पानी पहुंचा खतरे के निशान के पास
रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पतरातू डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.
By Kunal Kishore | August 3, 2024 8:17 AM
क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातु-रांची मुख्य मार्ग, शहीद चौक के पास सड़क नदी में तब्दील हो चुकी है. पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में पहाड़ी नदियों से लगातार पानी आ रहा है. जिसके कारण डैम के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार की शाम तक डैम के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो रही है.
अधिकारी बढ़ते जलस्तर पर बनाई रखी है नजर
ईटीपीएस शेष परिसंपत्ति के अधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंचने के बाद डैम के फोटो को खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक डैम का जलस्तर 1318 रेडियस लेवल को पार कर चुका है.
बढ़ रहा नलकारी जलाशय का जलस्तर
शेष परिसंपत्ति के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नलकारी जलाशय का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. अगर लगातार इसी प्रकार बारिश होती रही तो डैम का जलस्तर जल्दी ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है. इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मध्य नजर डैम का फाटक किसी भी समय खोलना पड़ सकता है. अधिकारियों ने अलर्ट किया है कि डैम के फाटक को खोले जाने के बाद नलकारी नदी, दामोदर नदी के किनारे के खदानों को ऐतिहात बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही रजरप्पा में भी जल स्तर बढ़ने की प्रबल संभावना है.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .