चुनाव आयोग हमेशा वोटर के साथ, रामगढ़ में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार
ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड की यात्रा पर हैं. शनिवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के रजरप्पा का दौरा किया. यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने वाले वॉलेंटियर्स से बातचीत की. उनके अनुभव सुने. चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड में कोई भी मामला लंबित नहीं है, यह दर्शाता है कि आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल तक के लोग संतुष्ट हैं. यह दर्शाता है कि झारखंड में निर्वाचन आयोग ने बेहतरीन काम किया है.
By Mithilesh Jha | April 12, 2025 4:55 PM
ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार झारखंड के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के रजरप्पा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मुझे एहसास हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक (वोटर) बनना चाहिए. चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा. ज्ञानेश कुमार रामगढ़ के सीसीएल गेस्ट हाउस स्थित सभागार में वॉलेंटियर्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवस्था की दी जानकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की नियुक्ति की जाती है. हर बूथ पर हर राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करने का अधिकार होता है. हर नागरिक एक निर्वाचक के रूप में अपने बूथ पर सभी सुविधा ले सकता है. अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के निर्णय पर आपत्ति है, तो वह जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के समक्ष अपील कर सकता है.
झारखंड में कोई अपील लंबित नहीं – मुख्य चुनाव आयुक्त
इतना ही नहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ या सीईओ कार्यालय के समक्ष कोई भी अपील लंबित नहीं है. इसका मतलब यह है कि झारखंड में मतदाता सूची मतदाताओं एवं अन्य सभी शत-प्रतिशत संतुष्टि के करीब हैं. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वह अभी कुछ और जगहों पर जायेंगे. वहां भी वॉलेंटियर्स के अनुभव सुनेंगे.
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने पिछले चुनावों में भाग लेने वाले वॉलेंटियर से एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम को संबोधित किया. उनके कार्यों की सराहना की. स्वागत संबोधन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वॉलेंटियर्स को संबोधित किया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सर्वोच्च पदाधिकारी यहां हैं. वॉलेंटियर्स के मन में अगर कोई सवाल है, तो वह बेझिझक पूछें.
रामगढ़ के उपायुक्त ने वॉलेंटियर के काम की सराहना की
इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने वॉलेंटियर के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम को रामगढ़ के एसडीओ अनुराग तिवारी एवं वॉलेंटियर के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी संबोधित किया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया.
कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग
इस अवसर पर सीईओ झारखंड के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रामगढ़ जिले के पदाधिकारी, जिले के वॉलेंटियर और बीएलओ उपस्थित थे.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .