गोला. गोला के कमता स्थित चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में विधायक ममता देवी, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, जैक प्रतिनिधि व सदस्य मौजूद थे. इस दौरान कॉलेज में शैक्षणिक सुधार एवं विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. विधायक ने सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज का संचालन करने एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रिंसिपल संजय कुमार महतो, पार्षद जलेश्वर महतो, राजीव रंजन सिंह मौजूद थे. गौरतलब हो कि पिछले दिन बैठक में पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने पर विधायक ने कॉलेज प्रबंधन को फटकार लगायी थी. बैठक को स्थगित कर फिर से बैठक बुलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद यह बैठक बुलायी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें