गोला. गोला थाना क्षेत्र के केनके निवासी सत्यनारायण महतो (25 वर्ष) भारतमाला परियोजना के तहत पीआरए कंपनी में चालक के रूप में काम करते थे. पिछले दिन काम से घर लौटने के दौरान बरियातू के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उसका इलाज मेडिका के बाद रिम्स में चल रहा था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन एवं ग्रामीण जेएलकेएम के नेतृत्व में मुआवजा को लेकर मंगलवार को कंपनी के कुल्ही कैंप पहुंचे. हुप्पू पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो, जेएलकेएम केंद्रीय महामंत्री नेता संतोष चौधरी, परिजन एवं ग्रामीणों के बीच प्रबंधन ने वार्ता की. इसमें एक लाख रुपये, बीमा की राशि एवं इलाज के लिए खर्च हुई राशि देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को परिजन घर ले गये. परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण महतो 10 मई को भारतमाला परियोजना से काम समाप्त होने के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान बरियातू के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उसका इलाज मेडिका अस्पताल, रांची में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित छोटे-छोटे पुत्र एवं पुत्री छोड़ गये हैं. वार्ता में पवन महतो, सुजीत महतो, सिकंदर शर्मा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

