Electricity In Jharkhand: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-झारखंड बिजली वितरण निगम और एनटीपीसी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी पीवीयूएनएल (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) से जनवरी में ही 800 मेगावाट की पहली यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. सीईओ आरके सिंह ने सोमवार को पीवीयूएनएल पतरातू के सुभाष चंद्र बोस हॉल में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ट्रांसमिशन लाइन की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है, ताकि उत्पादित बिजली को सही ढंग से दूसरे स्थानों पर भेजा जा सके. ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण का कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए ऊर्जा विभाग कार्य कर रहा है. उसके बाद बिजली बेचने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी. इसकी तैयारी प्रबंधन द्वारा शुरू की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें