19 साल बाद गीतांजली सिनेमाघर में दिखाई जायेंगी फिल्में

कुजू व आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन को लेकर एक अच्छी खबर है. पुराना बाजार स्थित गीतांजलि सिनेमा घर बुधवार से एक बार फिर दर्शकों के लिए खुलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:23 PM
feature

पुष्पा- 2 फिल्म के प्रदर्शन के साथ होगा उद्घाटन धनेश्वर प्रसाद फोटो फ़ाइल संख्या 24 कुजू ए: गीतांजलि सिनेमा हॉल कुजू. कुजू व आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन को लेकर एक अच्छी खबर है. पुराना बाजार स्थित गीतांजलि सिनेमा घर बुधवार से एक बार फिर दर्शकों के लिए खुलेगा. गीतांजली सिनेमा हॉल के संचालक रामचंद्र गुप्ता और जगदीश मेहता उर्फ विशु मेहता ने बताया कि 19 वर्षों के बाद बंद पड़े सिनेमा घर को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. इसका उदघाटन बुधवार को किया जाएगा. सिनेमा घर में सेटेलाइट के जरिए फिल्म पुष्पा- 2 के प्रदर्शन के साथ उदघाटन होगा. फिल्म में नई तकनीक की साउंड व्यवस्था की गई है. मालूम हो कुजू में गीतांजलि और अलंकार टॉकीज वर्षों से बंद पड़े है. कुछ साल पहले एक ऐसा भी दौर था जब दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर रुख करती थी. उस समय सिनेमा के शौकीन लोग प्री प्लान बनाए रहते थे. सिनेमाघरों के खिड़की पर टिकट पा लेना दर्शकों की खुशियों को और बढ़ा देती थी. सिनेमाघर बंद हो जानें से यहां के कारोबार से जुड़े लोगों ने अब अपनी आमदनी का जरिया को बदल डाला है. पहले टीवी, वीसीआर, डीवीडी, सीडी, डीटीएच डिश फिर अब इंटरनेट, ओटीटी ,यू ट्यूब,पीवीआर और मोबाइल नें सिनेमाघर के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब ज्यादातर लोग अपने घर पर ही परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्में देख लेते है. सिनेमाघर में दर्शकों के नहीं पहुंचने से धीरे-धीरे कारोबार मंदा पड़ता गया और अंत मे सिनेमाघर संचालकों ने अपना कारोबार समेट लिया. कुछ सिनेमाघर मैरिज हॉल में बदल गए तो कुछ बंद पड़े -पड़े खंडहर मे तब्दील हो रहे हैं. गीतांजली के संचालकों ने बंद पड़े सिनेमा घर को बनवाकर एक बार फिर फिल्मों का प्रदर्शन शुरु करनें जा रहे हैं. गीतांजलि सिनेमा हॉल में रोजाना तीन शो चलेगा गीतांजलि सिनेमा हॉल के संचालक ने बताया कि हॉल का उदघाटन बुधवार को 11 बजे किया जायेगा. साथ ही उसके बाद से रोजाना रोजाना तीन शो चलेगा. वही उन्होंने टिकट के किराया के बारे में बताया कि हॉल में 100,150 व 200 रुपये तक के टिकट उपलब्ध रहेंगे. वही हॉल में 410 सीट पर दर्शक बैठकर सिनेमा का मज़ा ले सकते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version