उरीमारी. एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप रहने के कारण उरीमारी माइनर्स क्वार्टर कॉलोनी की महिलाओं ने शनिवार को चेकपोस्ट स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में हंगामा किया. दर्जनों महिलाएं सुबह करीब आठ बजे प्लांट पहुंचीं. यहां अन्य क्षेत्रों में हो रही जलापूर्ति को बंद करा दिया. यहां काम करने वाले कर्मियों को प्लांट से बाहर निकाल दिया. महिलाओं का कहना था कि गर्मी के मौसम में भी एक सप्ताह से कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं हुई है. ऐसे में पूरा परिवार परेशान है. मामले की जानकारी होने पर इंचार्ज निर्मल साव प्लांट पहुंचे. महिलाओं से बातचीत कर उन्हें तकनीकी समस्या की जानकारी देकर घर लौट जाने का आग्रह किया. कहा कि नियमित जलापूर्ति के लिए उचित पहल की जा रही है. महिलाओं के आंदाेलन के कारण करीब घंटे तक प्लांट से जलापूर्ति बाधित रही. इधर, इंचार्ज ने तकनीकी समस्या के बाबत कहा कि यहां लगा मोटर पुराना हो चुका है. इससे यह पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाता है. निचले इलाके की कॉलोनियों में कमोबेश जलापूर्ति हो जा रही है, लेकिन ऊंचाई पर बसी कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. मोटर गर्म हो जाता है. पावर कट की समस्या से भी बाधा उत्पन्न हो रही है. नया मोटर के लिए प्रबंधन को लिखा गया है. कोशिश है कि जलापूर्ति सामान्य हो सके. मालूम हो कि उक्त फिल्टर प्लांट से पीला क्वार्टर, चेक पोस्ट, थाना कॉलोनी, सी टाइप, होटल लाइन, बी टाइप, पिंडरा बस्ती, बगरैया बस्ती आदि कॉलोनियाें में जलापूर्ति होती है. यहां की कुल आबादी करीब 20 हजार है. जलापूर्ति प्रभावित रहने के कारण लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें