प्रतिनिधि, पतरातू
वार्ता के बाद हटा जाम : देर शाम ग्रामीणों व कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा व एजेंसी में नौकरी देने की सहमति बनी. वार्ता में पीवीयूएनएल के राजेश डुंगडुंग, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, झामुमो के प्रखंड सचिव उदय अग्रवाल शामिल थे. गौरतलब हो कि रेलवे लाइन निर्माण का कार्य करीब दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. निर्माण शुरू होने के बाद से ही ग्रामीण लगातार अंडरपास रोड बनाने की मांग कर रहे हैं. अंडरपास रोड बनाने की मांग को लेकर जयनगर व आसपास के ग्रामीण कई बार यहां कामकाज को रोक चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है