श्रमदान कर नयामोड़-गिद्दी मार्ग पर बने गड्ढों को भरा गया

श्रमदान कर नयामोड़-गिद्दी मार्ग पर बने गड्ढों को भरा गया

By SAROJ TIWARY | July 25, 2025 11:47 PM
an image

सीसीएल व सरकार से सड़क मरम्मत कराने की मांग कुजू. मांडू विधायक तिवारी महतो ने नयामोड़-गिद्दी हीरक मार्ग पर बने गड्ढों को श्रमदान कर भरने का काम किया. विधायक ने कहा कि गड्ढों के कारण सड़क पर यात्रा खतरनाक हो गयी थी. कई बार सड़क दुर्घटना होने से लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. इस मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग प्रधान सचिव, रांची से मुलाकात की गयी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क के निर्माण होने के बाद कभी मरम्मत नहीं की गयी है. सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया. इस पर सरकार ने जवाब दिया कि सीसीएल द्वारा ट्रांसपोर्टिंग को लेकर उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था. इसलिए सीसीएल के सहयोग से ही सड़क की मरम्मत होगी. मांडू विधायक ने सरकार व सीसीएल से जल्द से जल्द नया मोड़ से लेकर गिद्दी तक सड़क मरम्मत कराने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही. श्रमदान में नरेश महतो, तेजनाथ महतो, रामभजन लाल महतो, तपेश्वर महतो, जयकिशोर महतो, निर्मल करमाली, संतु चौधरी, नागेश्वर नायक, नीतेश गुप्ता, राकेश महतो, अजय महतो, शशि कुमार जलेश्वर करमाली, मुकेश महतो, अनिल बेदिया, पप्पू महतो, राहुल कुमार, सुखदेव महतो ने सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version