गिद्दी. भाकपा -माले की डाड़ी प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. बैठक में हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि कॉरपोरेट घरानों के लिए जल, जंगल, जमीन व खनिज संपदा की लूट के लिए योजना बनायी जा रही है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में आदिवासियों को जंगल से बेदखल किया जा रहा है. नक्सली के नाम पर आदिवासियों की हत्या की जा रही है. इसके खिलाफ पार्टी आवाज बुलंद करेगी. बैठक में आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी, हरखू बेदिया, जैनुल अंसारी, यूनुस अंसारी, अमृत राणा, हकीम अंसारी, आजाद अंसारी, कैलाश महतो, जगदीश महतो, जगमोहन महतो, जगदीश राम, उमेश बेदिया, महेश बेदिया, सुखराम बेदिया, राजेश बेदिया, दिनेश बेदिया, शिवदयाल, कार्तिक, दिनेश, खेमलाल, महेश, अयुब, लालदेव, अमीेन, निर्मल, हरि, सुदामा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें