रामगढ़. सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ, रामगढ़ की बैठक हुई. इसमें 24 अप्रैल को गर्भवती महिला के सामान्य प्रसव के बाद सांसद प्रतिनिधि द्वारा हंगामा करने व ड्यूटी पर मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ से बहस करने, फोन पर उपाधीक्षक से झड़प करने, सोशल मीडिया पर कभी डिलीवरी को बरामदा में या कभी जमीन पर दिखाने पर चर्चा की गयी. प्रसव विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में प्रशिक्षित ग्रेड ए स्टाफ नर्स द्वारा ट्राइएज एरिया के बेड पर कराया गया. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आरोप लगाया है कि डिलीवरी बरामदा में या जमीन पर हुआ है. यह गलत आरोप लगाया गया है. सांसद प्रतिनिधि को ऐसे गलत बयानबाजी से बचना चाहिए. चिकित्सकों ने ड्यूटी पर मौजूद सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ से बेवजह बहस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उपाधीक्षक को फोन पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग व पर्सनल कमेंट की निंदा की गयी. बैठक में डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ स्वराज, डॉ गौतम कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर तूलिका रानी, डॉ अजय चौधरी, डॉ एहतेशामुद्दीन, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ नितेश, डॉ संतोष कुमार, डॉ कुसुम बाड़ा, डॉ अर्चना मिंज, डॉ दीपक हेंब्रम, डॉ राजेश कश्यप व डॉ आलोक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें