..क्षेत्रीय कल्याण समिति ने क्वार्टर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के झारखंड 15 नंबर कॉलोनी में हो रहे क्वार्टर मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया

By VIKASH NATH | May 12, 2025 4:46 PM
an image

फोटो 12 केदला 01 निरीक्षण करते समिति के लोग केदला. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के झारखंड 15 नंबर कॉलोनी में हो रहे क्वार्टर मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया. झारखंड 15 नंबर के बैंक कॉलोनी, डेम कॉलोनी व 96 नंबर में सीएमएमसी के तहत हो रहे क्वार्टर मरम्मत के गुणवत्ता पर सदस्यों ने सवाल उठाया है. इसके अलावा धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जाहिर किया. सदस्यों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण छह महीने से कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. जिस तरह से काम हो रहा है. उस तरह में लंबा समय लग जायेगा. बरसात में कामगारों को काफी परेशानी होगी. समिति ने कहा कि इस मुद्दे पर जीएम से बात की जायेगी. काम को तेजी कराने का काम किया जायेगा. इस निरीक्षण में यूसीडब्लूयू की तरफ से सुनील मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीएमएस के तरफ से माया देवी, कौशलेंद्र कुमार, सीआइटीयू नेता बसंत कुमार, एनसीओईए के मो. रफीक, विनोद, ठिकेदार बबलू सिंह, दयानंद कुमार व प्रबंधन की ओर से अभियंता सौरभ कुमार, ओवरसियर चंद्रभूषण कुमार,क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी के प्रतिनिधि निशांत कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version