अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस : रामगढ़ में बोले डॉ बी. एन. ओहदार- संस्कृति को बचाने के लिए मातृभाषा को बचाना जरूरी

International Language Day: अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के अवसर पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ खोरठा भाषा विभाग ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ बी. एन. ओहदार शामिल हुए.

By Sameer Oraon | February 21, 2025 8:26 PM
an image

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को खोरठा भाषा विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ रश्मि ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ रश्मि, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार महतो, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रध्यापक डॉ बी एन ओहदार, शिक्षाविद वासुदेव महतो, समाजसेवी डॉ डी सी राम, खोरठा विभाग के विभागाध्य अनाम ओहदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद खोरठा विभाग की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए खोरठा साहित्य संस्कृति के निदेशक डॉ बी. एन. ओहदार ने कहा कि मातृभाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. संस्कृति को बचाने के लिए मातृभाषा को बचाना जरूरी है. डॉ डी. सी. राम ने संबोधन करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में भी मातृभाषा का अपना महत्व है.

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मातृभाषाओं के संरक्षण, संवर्धन को करता है जागरूक

कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति लगाव बढ़ेगा. विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी. एन. शाह ने अंतराष्ट्रीय मातृभाषा की हार्दिक शुभ कामनाएं दी और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हमें अपनी मातृभाषाओं के संरक्षण, संवर्धन और विकास के प्रति जागरूक करता है. प्रभारी कुलपति डॉ रश्मि ने संबोधन में बताया कि आज का दिन मातृभाषा आधारित बहुभाषी शिक्षा को बढ़ाव देने के महत्व को बताता है.

रामगढ़ की खबरें यहां पढ़ें

डॉ अशोक कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन खोरठा विभाग के विभागाध्य ओहदार अनाम ने किया और अपने संबोधित में कहा कि मातृभाषा हमारी सांस्कृतिक पहचान का एक अभिन्न हिस्सा है. मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के सीखने और विकास के लिए अत्याधिक प्रभावी होती है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव महोदया प्रियंका कुमारी, वित एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Crime News: पति बना पत्नी के प्यार में रोड़ा तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version