सरकारी आंकडों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-2016 में 36 पंचायतों में बने पंचायत सचिवालयों में भारत नेट परियोजना की इंटरनेट सेवा के तहत उपस्कर तो लगा, लेकिन प्रखंड के आरा उत्तरी, आरा दक्षिणी एवं सारूबेडा के मात्र 3 पंचायत में ही भारत नेट सेवा शुरू हो पायी. शेष 33 पंचायतों में भारत नेट की सेवा पूर्णतः ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में इन पंचायतों के पंचायत कर्मी अपनी जेब ढीली कर जियो एवं अन्य नेट के डाटा के द्वारा कार्यों का ऑनलाइन निष्पादन करते हैं.
Also Read: 5 एएनएम के भरोसे 10 हजार लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदौनी में नहीं आते डॉक्टर
कर्मी बैठतें नहीं हैं, तो कैसे होगा नेट संचालन : कलस्टर मैनेजर
इस संबंध में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के कलस्टर मैनेजर मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड में भारत सरकार के द्वारा सभी पंचायत सचिवालय में भारत नेट सेवा उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड के 19 पंचायतों में इंटरनेट सेवा चालू है. लेकिन, सचिवालय के कर्मी नहीं बैठते हैं इसलिए नेट का संचालन नहीं हो पा रहा है. शेष 17 पंचायतों के बारे में उन्होंने कहा कि केबल (लिंक खराब) दुरूस्त नहीं रहने के कारण इंटरनेट सेवा बहाल नहीं है. इस पर भी कार्य चल रहा है.
इन पंचायतों में नेट सेवा है बहाल
सीएससी के अनुसार मुख्यालय समेत प्रखंड के आरा उत्तरी, आरा दक्षिणी, बारूघुटू पूर्वी, बारूघुटू मध्य, बारूघुटू उत्तरी, बारूघुटू पश्चिमी, बसंतपुर, हेसागढ़ा, केदला उत्तरी, केदला दक्षिणी, कुजू पूर्वी, मांडू चट्टी, मांडूडीह, नावाडीह, ओरला, पुंडी, सारूबेड़ा, सोनडीहा और तापीन पंचायत में भारत नेट परियोजना की सेवा बहाल है.
Posted By : Samir Ranjan.