नियमों को ताक में रखकर कुजू रेलवे साइडिंग में खाली करवाये जा रहे है आयरन और कोयला

कुजू रेलवे साइडिंग में इन दिनों नियमों को ताक में रखकर आयरन व कोयला अनलोडिंग कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 10:44 PM
an image

कुजू : कुजू रेलवे साइडिंग में इन दिनों नियमों को ताक में रखकर आयरन व कोयला अनलोडिंग कराया जा रहा है. लिफ्टर द्वारा आयरन और कोयला खाली करवाने के लिए दो-दो पोकलेन मशीन लगा रखा है. जबकि पहले सभी रैक में मेनुअल लोडिंग कराया जाता था. अब पोकलेन मशीन से खाली करवाने से रेलवे वैगन क्षतिग्रस्त हो रहा है, जो नियम के विरूद्ध है.

इस कार्य में स्टेशन के कर्मचारी के अलावे बरकाकाना डीटीएम ऑफिस के भी कई लोगों का मौन समर्थन प्राप्त है. पोकलेन मशीन में बड़ा-बड़ा दांता लगा है जिससे वैगन को काफी नुकसान हो रहा है. ठिकेदार (लिफ्टर) व कुछ कर्मचारी के मिलीभगत से राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

यह कार्य ज्यादातर रात में किया जा रहा है. हालांकि दिन में भी पोकलेन मशीन से आयरन और कोयला खाली करवाते देखा गया है. लिफ्टर द्वारा रेलवे रैक से जिस पोकलेन मशीन के द्वारा आयरनओर और कोयला खाली करवाया जा रहा है, उसमें भी 9 घंटा का समय लिया जा रहा है.

जबकि मेनुअल अनलोडिंग में भी 9 घंटा का समय मिलता है. मेनुअल कार्य में लगे मजदूर और जेसीबी मशीन वाले बेरोजगार हो रहे हैं उनमें काफी रोष है. ज्ञात हो कि आयरन और कोयला अनलोडिंग से क्षेत्र काफी प्रदूषित हो रहा है.

लेकिन लिफ्टर द्वारा प्रदूषण से निजात के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश तो है ही यहां के लोगों को परेशानी भी हो रही है.

क्या कहते हैं डीटीएम बरकाकाना

कुजू साइडिंग में अनलोडिंग में लगाये गये पोकलेन मशीन पर डीटीएम बरकाकाना प्रशांत सौरभ का कहना है कि पोकलेन मशीन लगाना गलत है. इससे रेलवे वैगन को काफी नुकसान पहुंचता है. पोकलेन मशीन से खाली कराये जाने की सूचना मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version