भुरकुंडा बाजार को जाम मुक्त करने का अभियान शुरू

भुरकुंडा बाजार को जाम मुक्त करने का अभियान शुरू

By SAROJ TIWARY | June 12, 2025 11:16 PM
an image

भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार को जाममुक्त कराने की मांग पर अब कार्रवाई शुरू हो गयी है. गुरुवार को पतरातू अनुमंडल एसडीपीओ गौरव गोस्वामी व सीओ मनोज कुमार चौरसिया ने दल-बल के साथ बाजार पहुंच कर जाम का कारण बनने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी. जिन दुकानदारों का सामान फुटपाथ पर लगा था, उसे सूचीबद्ध किया गया. दो दिन में सभी को फुटपाथ खाली करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ व सीओ ने कहा कि दो दिन के बाद जिनके भी सामान फुटपाथ पर पाये जायेंगे, उसके सामान जब्त कर लिये जायेंगे. कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. पतरातू स्टैंड से शुरू हुई इस कार्रवाई की भनक लगते ही जनता टॉकिज तक मेन रोड के दुकानदार अपना सामान अंदर करने लगे. पदाधिकारियों ने बताया कि बाजार में जाम की शिकायत लगातार मिल रही थी. पिछले 25 मई को दो घंटे तक जाम लगा था. इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस प्रयास की अगली कड़ी में स्थानीय व्यापारियों व आमजनों के साथ दो दिन के बाद भुरकुंडा थाना परिसर में बैठक भी की जायेगी. आम सहमति बना कर ही व्यवस्था को स्थायी तौर पर ठीक किया जा सकता है. अभियान में थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, अविनाश कुमार, कुणाल कुमार शामिल थे. बैठक में जाम के असल कारण दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये गये कब्जे पर तो बात होगी ही, जाम के अन्य कारणों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. पदाधिकारियों ने बताया कि जाम के कारणों में टेंपो का जहां-तहां खड़े होना व बड़े वाहनों का दिन के समय में बाजार में प्रवेश करना भी है. इस बैठक में सीसीएल के पदाधिकारियों को भी बुलाया जायेगा. टेंपो स्टैंड के लिए सीसीएल से सुरक्षित जगह मांगी जायेगी. यदि आम सहमति बनी, तो बड़े वाहनों का दिन में बाजार क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version