पतरातू. पीटीपीएस पोस्ट ऑफिस के पास जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. निर्माणाधीन पावर प्लांट से मजदूरों के निकलने के समय यहां जाम की स्थिति हो जाती है. सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेता रोजाना अस्थायी ठेले व दुकान लगाते हैं. इससे सड़क का अतिक्रमण बढ़ गया है. चालक भी मनमाने ढंग से सड़क के किनारे ही ऑटो को खड़ा कर देते हैं. जब प्लांट से बड़ी संख्या में मजदूर बाहर निकलते हैं, तो भारी व अन्य वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका हो जाती है. कई बार यहां दुर्घटना हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते सड़क जाम के मामले में उचित प्रबंध नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. स्थानीय लोगों समेत समाजसेवी प्रभु उरांव ने प्रशासन से इस स्थान को नो वेंडिंग जोन घोषित करने, ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती करने, सड़क किनारे ऑटो पार्किंग पर प्रतिबंध लगाने, जनहित को देखते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें