जगदेव के कार्यों से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत : राजकुमार

जगदेव के कार्यों से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत : राजकुमार

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:38 PM
an image

प्रतिनिधि, कुजू

निस्वार्थ भाव से विकास के प्रति अपनी सेवा देने वाले स्व जगदेव महतो की भूमिका करमा वासियों के लिए अहम रही है. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो ने कही. श्री महतो पार्टी की मांडू प्रखंड कमेटी द्वारा बूढ़ाखाप चौक में रविवार को आयोजित स्व जगदेव महतो की 11वीं पुण्यतिथि में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक समय करमा मांडू ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत थी. वैसे समय में उन्होंने सभी लोगों को माले की तरह सूत्र में पिरोने का काम किया. झारखंड अलग राज्य में भी अपनी मुख्य भूमिका निभायी थी. ऐसी विचारधारा वाले व्यक्ति से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने हेमंत सोरेन को झारखंड वासियों का हितैषी बताते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो की गढ़ को बचाने का आग्रह किया. इससे पूर्व, लोगों ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. जगदेव महतो की प्रतिमा पर पारिवारिक सदस्यों ने पुष्प अर्पित किया. उनकी याद में करीब 200 महिलाओं के बीच अतिथियों ने छाता का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मोहरलाल महतो ने की. संचालन प्रखंड सचिव सुरेश चंद्र पटेल ने किया. मौके पर विनोद महतो, संतोष कुमार, राजकुमार साव, अरुण बनर्जी, महेंद्र मुंडा, सीताराम, खागेश्वर महतो, राजनाथ महतो, रामकिशुन गिरी, मोगल चंद्र पटेल, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, भुवनेश्वर महतो, कुंती देवी, बसंती देवी, अशोक कुमार महतो, पवन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version