बरकाकाना. मेन रोड घुटूवा स्थित मनोज कुमार पौल के आवास में चोरी की घटना हुई. ताला तोड़ने का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इस संबंध में मनोज कुमार ने बरकाकाना ओपी में लिखित शिकायत की है. मनोज ने बताया कि पांच मई को वह अपनी बीमार सास को देखने के लिए अपने परिवार के साथ भुरकुंडा गये थे. रात में जब घर पहुंचे, तो मेन गेट का ताला लगा हुआ पाया. ताला खोल कर जब वह अंदर गये, तो पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. दरवाजा भी खुला हुआ था. अलमीरा में रखे सामान बिखरे हुए थे. जेवर व पैसे गायब थे. ऊपर तल्ले के कमरे का अलमीरा भी खुला हुआ था. अलमीरा के सामान बिखरे हुए थे. अलमीरा से बेटी के जेवर व दो लाख रुपये भी गायब थे. पीड़ित ने बताया कि लगभग दस लाख के सोने के आभूषण व हीरे के जेवरात की चोरी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें