बड़गांव में आम बागवानी देखने के लिए चार सदस्य टीम पहुंची

बड़गांव में आम बागवानी देखने के लिए चार सदस्य टीम पहुंची

By SAROJ TIWARY | June 11, 2025 10:44 PM
an image

जर्मनी की टीम ने आम बागवानी के तरीकों की ली जानकारी चैनपुर. मांडू प्रखंड की बड़गांव पंचायत अंतर्गत भुइयांडीह में बुधवार को मनरेगा के तहत लगायी गयी आम बागवानी देखने के लिए जर्मनी की चार सदस्य टीम कारीमाटी पहुंची. टीम में शामिल फिलिप एकरमैन, उवे गहले, जुली रेविएवे व थॉमस एम ने जोसफिन लकड़ा, फुलकुरिया कुजूर व पूनम लकड़ा की जमीन में लगायी गयी आम बागवानी से संबंधित जानकारी ली. आम बागवानी लगाने के तरीकों को जाना. टीम ने सोलर से संचालित मोटर पंप की प्रयोग विधि के बारे में जानकारी ली. टीम ने महिलाओं के साथ महुआ पेड़ के नीचे बैठ कर बातचीत की. टीम के लोगों ने कहा कि आम बागवानी से ग्रामीणों को स्वावलंबी बनने में मदद मिलती है. टीम के लोगों ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. टीम ने खेती के रखरखाव के बारे में जानकारी ली. इसके पूर्व, अनु ग्रुप ने सखुआ के पत्तों से बनायी गयी टोपी देकर टीम का स्वागत किया. इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, मांडू बीडीओ ऋतिक कुमार, सीओ विमल कुमार, वेस्ट बोकारो के ओपी प्रभारी दीपक कुमार, विजय कुमार, सपोर्ट संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर रवींद्र कुमार, अभिषेक शंकर, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, गीता देवी, सुनीता कुजूर, रोपन उरांव, बंसती देवी, सुमित्रा देवी, परनी देवी, रिंकी देवी मौजूद थे. टीम ने ग्रामीण व्यंजनों का लिया स्वाद : जर्मनी टीम को दोपहर में भोजन भी कराया गया. भोजन में मडुवा की रोटी, डुब्बू (चावल) दाल की कचरी, टमाटर की चटनी, गुलगुला व आमझोरा सहित अन्य स्वादिष्ट भोजन बने थे. टीम ने ग्रामीण व्यंजन का स्वाद लिया और व्यंजन का सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version