Jharkhand Heavy Rain: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-रामगढ़ जिले के पतरातू क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर बढ़कर 1326.50 आरएल पर पहुंच गया है. डैम का अधिकतम सुरक्षित जलस्तर 1330 आरएल निर्धारित है. जलस्तर 1328 आरएल तक पहुंचते ही डैम के फाटक को खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी. एहतियातन कभी भी पतरातू डैम का फाटक खोला जा सकता है. सभी थानों को अलर्ट किया गया है.
नलकारी नदी के समीप नहीं जाएं-पदाधिकारी
पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति विभाग के पदाधिकारी डैम के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे डैम से निकलने वाली नलकारी नदी के समीप न जाएं. अपने बच्चों समेत मवेशियों को भी आसपास न जाने दें.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बनाएं SOP, झारखंड हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश
कभी भी खोले जा सकते हैं डैम के फाटक
इसी तरह बारिश तेज होती रही तो कभी भी डैम के फाटक खोले जा सकते हैं. ऐसे में नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी है. इसे लेकर रामगढ़ उपायुक्त ने पतरातू अंचल के सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा है.
डीसी ने रामगढ़वासियों से की की ये अपील
संपदा पदाधिकारी शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस पतरातू द्वारा जानकारी दी गई है कि लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय (पतरातू डैम) का जल स्तर बढ़ रहा है. इसके जल्द ही अपने उच्चत्तम स्तर पर पहुंचने की आशंका है. इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम का फाटक किसी भी समय खोलना पड़ सकता है. इसे लेकर रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, लोगों को नदियों के आसपास न जाने को लेकर जानकारी देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने जिले में लगातार हो रही वर्षा के मद्देनजर सभी जिलेवासियों से नदियों अन्य जल स्रोतों के समीप नहीं जाने, नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को ऊंचाई पर जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Ranchi Civil Court: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 4 दोषियों को उम्रकैद, रांची की अदालत ने सुनायी सजा
ये भी पढ़ें: Hul Diwas 2025: ‘दिशोम गुरु हैं अस्वस्थ, नहीं आ सके भोगनाडीह’ संताल हूल के महानायकों को नमन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन