..उरीमारी के प्रधान कार्यालय में झाकोमयू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

उरीमारी चेक पोस्ट स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में सोमवार को झाकोमयू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:27 PM
an image

28बीएचयू0009-उपस्थित लोग. मजदूर ही हैं हमारी यूनियन की ताकत : संजीव बेदिया. उरीमारी. उरीमारी चेक पोस्ट स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में सोमवार को झाकोमयू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो के हजारीबाग जिलाध्यक्ष सह यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे. श्री बेदिया ने कहा कि मजदूरों से ही संगठन मजबूत बनता है. ऐसे में कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि मजदूर ही यूनियन की ताकत हैं. मजदूरों की समस्या दूर करने के लिए हमलोग सक्रिय हैं. कार्यक्रम में हजारीबाग जिला युवा उपाध्यक्ष पीयूष कुमार बेदिया का स्वागत करते हुए कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं. सदस्यता अभियान के लिए भुरकुंडा, उरीमारी, बिरसा, सयाल शाखा के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी. सम्मेलन में धनंजय वर्मा, रूस्तम सोहराब, राजेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिन्हा, अजीत सिंह, रणधीर साव, विजय चौधरी,मोहन सोरेन, पूरन मांझी, दयाशंकर यादव, बीडी भर, पिंटू गिरि, दिनेश टुडू, बहादुर मांझी, सन्नी राम, चितरंजन शर्मा, गोविंद कुमार, विनोद सोरेन, वासुदेव उरांव, जग्गू घांसी, मो असलम, महावीर राम, तेजनारायण राम, सरोज चौधरी, श्याम नारायण राजभर, संजय करमाली उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version