JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

JPSC Result: झारखंड के रामगढ़ जिले में मजदूर के बेटे कपिल रजवार ने पहले ही प्रयास में जेपीएससी की फाइनल परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. इन्हें 212वीं रैंक मिली है. प्रशासनिक सेवा (बीडीओ) में इनका चयन हुआ है. मां मजदूरी करती हैं और पिता मुंशी का काम करते हैं. सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर इन्होंने सफलता का झंडा गाड़ा है. कपिल कहते हैं कि धैर्य रखकर परीक्षा की तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2025 6:08 AM
an image

JPSC Result: गोला (रामगढ़), राज कुमार-रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड की हेंसापोडा पंचायत के कोरांबे गांव के रहनेवाले कपिल रजवार ने पहले ही प्रयास में जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन्होंने 212वीं रैंक हासिल की है. प्रशासनिक सेवा (बीडीओ) में इनका चयन हुआ है. कपिल रजवार के पिता जगदीश रजवार एक कंपनी में मुंशी का काम करते हैं. मां लीला देवी गांव में मजदूरी करती हैं, जबकि बड़े भाई बीकॉम पास कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. प्लंबर के साथ-साथ कृषि कार्य से जुड़े हैं.

सरकारी स्कूल से की पढ़ाई

कपिल रजवार की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय कोरांबे से हुई, जबकि मैट्रिक पास 2015 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरपा से प्रथम श्रेणी से की. इंटर साइंस की पढ़ाई रामगढ़ कॉलेज (रामगढ़) एवं स्नातक संत कोलंबस कॉलेज (हजारीबाग) से पॉलिटिकल साइंस से पास की. उन्होंने बताया कि हजारीबाग में लॉज में रहकर मेघा सिविल सर्विसेज मटवारी में कोचिंग की. नौ वर्षों के अथक प्रयास के बाद इन्हें जेपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली. उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई एवं कोचिंग के शिक्षक अनिमेष पांडेय और आशीष कुमार पांडेय को दिया. उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा. कपिल दो भाई एवं एक बहन में छोटे हैं. वह अविवाहित हैं.

पढ़ाई में अव्वल रहा है कपिल-मां

मां लीला देवी ने बताया कि बचपन से ही कपिल पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहा. उसने मैट्रिक से लेकर स्नातक तक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है. आज उसकी मेहनत सफल हुई. इससे परिवार में खुशी का माहौल है. भाभी अंजली कुमारी, भतीजा श्रृंयाण, पूर्व मुखिया विशाल कुमार, समाजसेवी हालदार चंद्र कपरदार, निशांत कुमार राज, जगेश्वर कुमार महतो, उत्तम कुमार कुशवाहा, भागीरथ रजवार, भैरव रजवार, किस्टो तुरी, मोतीलाल महतो, भूषण महतो, चोआलाल महतो, नितेश दांगी, रोहित महतो, पंचम महतो, मनीष चंद्रा आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

कपिल ने दिया सफलता का मंत्र

कपिल ने कहा कि किसी भी चीज को आप शिद्दत से चाहेंगे तो उसे पाने का रास्ता खुद-ब-खुद खुलता जाता है. उन्होंने कहा कि धैर्य रखकर परीक्षा की तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिमिटेड टाइम देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.

ये भी पढ़ें: JPSC Result: गांव में स्कूल तक नहीं, टाटा स्टील में की नौकरी, पहले प्रयास में ही नीरज कांडिर को 270वीं रैंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version